
2018 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2019 की समान तिमाही में जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शुद्ध लाभ में 0.1% की मामूली बढ़ोतरी हुई।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा 74.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 74.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 855.1 करोड़ रुपये से 9.9% अधिक 940.1 करोड़ रुपये की हुई। इसके अलावा जुबिलेंट फूडवर्क्स का तिमाही एबिटा 142.1 करोड़ रुपये से 54.2% की बढ़त के साथ 219.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 16.6% से बढ़ कर 23.3% रहा।
अप्रैल-जून में 26 नये डोमिनोज पिज्जा स्टोर खोलने से कंपनी के नतीजों को सहारा मिला। कंपनी के 276 शहरों में कुल स्टोरों की संख्या 1,249 हो गयी है।
दूसरी ओर नतीजों की घोषणा के बाद जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर भाव में तीखी गिरावट देखी गयी। बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 1,228.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 1,242.00 रुपये पर खुला।
करीब ढाई बजे तक लाल रेखा के करीब कारोबार करने के बाद इसमें तीखी गिरावट दर्ज की गयी। अंत में यह 76.35 रुपये या 6.21% की भारी गिरावट के साथ 1,152.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,207.45 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,575.00 रुपये और निचला स्तर 982.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)
Add comment