शेयर मंथन में खोजें

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) के तिमाही मुनाफे और आमदनी में वृद्धि

साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में विद्युत उत्पाद निर्माता क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि दर्ज की गयी।

2018 की समान तिमाही में 104.27 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 17.42% बढ़त के साथ 122.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही इसकी कुल आमदनी 1,212.73 करोड़ रुपये से 12.48% की वृद्धि के साथ 1,364.14 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 11.87% की बढ़ोतरी के साथ 1,346.84 करोड़ रुपये की रही।
साल दर साल आधार पर ही क्रॉम्पटन ग्रीव्स का मुनाफा 8.7% से बढ़ कर 9.1% हो गया।
कंपनी के इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कारोबार में 16% की वृद्धि हुई, जिसे पंखे, पंप और कूलर के मजबूत प्रदर्शन से सहारा मिला। एलईडी लाइटिंग में मजबूत मात्रा वृद्धि बरकरार रही, मगर इसके पारंपरिक लाइटिंग कारोबार में गिरावट जारी रही।
दूसरी ओर बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 228.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 232.15 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में यह 1.00 रुपये या 0.44% की बढ़ोतरी के साथ 229.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,389.85 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 272.25 रुपये और निचला स्तर 190.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख