शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इन्फोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और रिलायंस निप्पॉन लाइफ

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और रिलायंस निप्पॉन लाइफ शामिल हैं।

सन फार्मा - सहायक कंपनी टैरो को एजेलिक एसिड जेल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
इन्फोसिस - बोर्ड ने 26 अगस्त को बायबैक इश्यू बंद करने की मंजूरी दी। 11.05 करोड़ इक्विटी शेयर औसतन 747.38 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - कंपनी ने बेंगलुरु स्थित कंपनी चेतना एक्सपोटेंशियल टेक्नोलॉजीज के साथ एक संयुक्त उद्यम करार किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने बॉन्ड जारी करके 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
रिलायंस निप्पॉन लाइफ - निप्पॉन लाइफ ने ओपन ऑफर के जरिये कंपनी में 10.6% हिस्सेदारी खरीदी। निप्पॉन लाइफ की कंपनी में 53.46% हिस्सेदारी हुई।
एचडीआईएल - एचडीआईएल को दिवाला अदालत से आईबीसी के तहत कंपनी को दाखिल करने का आदेश मिला।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर दिनांक 24 अगस्त को देय ब्याज के भुगतान में चूक गयी।
सैटिन क्रेडिटकेयर - चौधरी रनवीर कृष्णनन ने कंपनी के सचिव और अनुपालन अधिकारी के रूप में इस्तीफा दे दिया।
किंग्फा साइंस - कंपनी ने पुणे के चाकन औद्योगिक क्षेत्र में अपने नये कारखाने में परीक्षण उत्पादन शुरू किया।
कजारिया सिरेमिक्स - बोर्ड के सदस्यों ने कंपनी के साथ सहायक कजारिया टाइल्स की विलय योजना को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख