शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ऐक्सिस बैंक, विप्रो, रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट, मनप्पुरम फाइनेंस और पंजाब ऐंड सिंध बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, विप्रो, रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट, मनप्पुरम फाइनेंस और पंजाब ऐंड सिंध बैंक शामिल हैं।

ऐक्सिस बैंक - आईसीआरए ने बैंक के सावधि जमा कार्यक्रम के लिए 'स्थिर' दृष्टिकोण के साथ "आईसीआरए एमएएए" रेटिंग जारी की।
विप्रो - कंपनी ने ब्राजील में नूमीस विकसित करने के लिए फेब्राबैन के साथ साझेदारी की।
रतन इंडिया पावर - ऋण घटाने के उपायों पर विचार करने के लिए 26 सितंबर या उसके बाद बोर्ड बैठक होगी।
मनप्पुरम फाइनेंस - कंपनी के बोर्ड ने डिबेंचरों के माध्यम से 465 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।
इंडोसोलर - प्रमोटर आईडीबीआई कैपिटल ने कंपनी में हिस्सेदारी 2.88% से घटा कर 0.88% की।
जेनसार टेक्नोलॉजीज - कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में परिचालन का विस्तार किया है।
रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट - बोर्ड ने कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में महादेवन वीरमोनी की नियुक्ति को मंजूरी दी।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक ने अलग-अलग अवधियों के लिए एमसीएलआर में संशोधन किया है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख