
टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयर कंडीशनर निर्माता कंपनी वोल्टास (Voltas) ने एक सहायक कंपनी का अपने साथ विलय करने का निर्णय लिया है।
वोल्टास के निदेशक मंडल ने अधिग्रहण के जरिये यूनिवर्सल कम्फर्ट प्रोडक्ट्स (Universal Comfort Products) के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी।
हालाँकि अभी विलय के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal) या इस तरह के अन्य प्राधिकरण और दोनों कंपनियों के शेयरधारकों तथा लेनदारों से आवश्यक मंजूरी ली जायेगी है।
दूसरी तरफ बीएसई में वोल्टास का शेयर 682.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 684.10 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 671.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 11.50 बजे वोल्टास के शेयरों में 4.40 रुपये या 0.64% की गिरावट के साथ 677.90 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,430.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 704.25 रुपये और निचला स्तर 471.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)
Add comment