शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने शुरू की नयी सहायक इकाई

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने एक नयी सहायक कंपनी का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने इटली की लिटोकॉल एसपीए (LITOKOL SPA) के साथ मिल कर पिडिलाइट लिटोकॉम (Pidilite Litokol) नाम से नयी सहायक कंपनी शुरू की है। पिडिलाइट नयी इकाई के जरिये रसायन आधारित उत्पादों और रसायन इपोक्सी ग्राउट्स (दरारों में भरने का तरल चूना) का कारोबार करेगी।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज पिडिलाइट लिटोकॉम की 60% हिस्सेदारी और प्रबंधन नियंत्रण रखेगी।
नयी इकाई के शुभारंभ के बावजूद पिडिलाइट का शेयर आज दबाव में ही रहा। बीएसई में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 1,367.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 1,370.00 रुपये पर खुल कर 1,333.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 31.90 रुपये या 2.33% की कमजोरी के साथ 1,335.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 67,855.96 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,494.90 रुपये और निचला स्तर 898.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख