
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के मुनाफे में 13% का इजाफा हुआ है।
2018-19 की समान तिमाही में 2,230.49 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2,527 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 39,678.13 करोड़ रुपये से 15% की बढ़ोतरी के साथ 35,328.4 करोड़ रुपये रही।
लार्सन ऐंड टुब्रो का एबिटा 4,021.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 3,318.94 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका एबिटा मार्जिन 11.2% से बढ़ कर 11.4% रहा।
विभिन्न सेक्टरों पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर में लार्सन ऐंड टुब्रो की इन्फ्रा आमदनी 8.9% की बढ़त के साथ 16,780.6 करोड़ रुपये, विद्युत कारोबार आमदनी 53.6% घट कर 563 करोड़ रुपये, हेवी इंजीनियरिंग 29.7% बढ़ कर 705.8 करोड़ रुपये और आईटी तथी तकनीक क्षेत्र से प्राप्त आमदनी 63.7% अधिक 5,903.6 करोड़ रुपये।
सितंबर तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो को 20% की बढ़ोतरी के साथ 48,292 लाख करोड़ रुपये के ठेके मिले, जिसमें 16,675 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय कार्य शामिल हैं। प्रमुख ब्रोकिंग फर्म ने लार्सन ऐंड टुब्रो के नतीजों को शानदार बताया है।
दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,430.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,459.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र 1,466.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे यह 8.45 रुपये या 0.59% की मजबूती के साथ 1,439.40 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,01,979.03 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,192.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)
Add comment