शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

संपत्ति गुणवत्ता में सुधार के बावजूद घटा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मुनाफा

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 654.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में बैंक 27.90% अधिक 908.88 करोड़ रुपये के मुनाफे में रहा था। हालाँकि साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 6,418 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.53% की बढ़ोतरी के साथ 8,057 करोड़ रुपये रही।
बैंक के शुद्ध एनपीए में सुधार हुआ है, जो 3.65% से घट कर 1.60% रह गया। ठीक पिछली तिमाही में भी यह 1.77% रहा था। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के प्रोविजन और आक्समिक 37.23% गिर कर 2,506.87 करोड़ रुपये के रहे गये, जबकि कुल व्यय 22% अधिक 15,885.42 करोड़ रुपये के रहे।
साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की कुल जमा में 25%, घरेलू ऋण में 16% और खुदरा ऋण में 22% की वृद्धि हुई।
शुक्रवार को बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 14.45 रुपये या 3.18% की बढ़ोतरी के साथ 469.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,03,054.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 470.70 रुपये और निचला स्तर 311.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख