शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) में 12% की उछाल

सोमवार की सुबह बाजार खुलते ही एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) के शेयर में जोरदार उछाल दर्ज हुई है।

पिछले बंद स्तर 7.33 रुपये के मुकाबले आज सोमवार को यह 7.90 रुपये पर खुला और चंद मिनटों के अंदर ही 8.30 रुपये तक उछला है। इस तरह यह शेयर फिलहाल 12% से भी ज्यादा की जबरदस्त तेजी दिखा रहा है।
शुक्रवार 15 नवंबर को यह खबर आयी थी कि एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की सहायक कंपनी एचसीएल लर्निंग ने उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर स्थित कंपनी एचसीएल इन्सिस को बेचने का सौदा पूरा कर लिया है। यह बिक्री हांग कांग की पीसीसीडब्लू सॉल्यूशंस को 5.76 करोड़ सिंगापुर डॉलर में की गयी है।
हालाँकि दूसरी तिमाही कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार को पसंद नहीं आये थे और 5 नवंबर को नतीजे आने के बाद इसके शेयर की काफी पिटाई हुई थी। इसने दूसरी तिमाही में 40 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख