शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऐक्सिस बैंक 6-9 महीनों में बढ़ा सकता है मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में ऐक्सिस बैंक की हिस्सेदारी आगे आने वाले महीनों में बढ़ते हुए दिख सकती है। पीटीआई के मुताबिक ऐक्सिस बैंक की हिस्सेदारी अगले 6-9 महीनों में
बढ़कर 20 फीसदी तक हो सकती है।

 मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत त्रिपाठी के मुताबिक बैंक का इंश्योरेंस कंपनी में फिलहाल 13 फीसदी है।हमें उम्मीद है कि अगले दो-तीन तिमाही के दौरान हिस्सेदारी बढ़कर 20 फीसदी तक हो जाएगी। फिलहाल ऐक्सिस बैंक की दो सब्सिडियरी ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड और ऐक्सिस सिक्योरिटीज का मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 13 फीसदी हिस्सेदारी है। अप्रैल में ही इस सौदे को मंजूरी मिली है। इस डील के तहत ऐक्सिस ग्रुप की कंपनियों को पास मैक्स लाइफ में 7 फीसदी तक की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का अधिकार है। यह हिस्सेदारी 1 या दो चरणों में खरीदी जा सकती है। हालाकि इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी की जरुरत होगी। प्रशांत त्रिपाठी के मुताबिक ऐक्सिस बैंक की बैंकाश्योरेंस की ग्रोथ पिछले 5 सालों में 18-20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। इसमें से नई बिक्री की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है जो ऐक्सिस बैंक के फिलहाल करारों की वजह से है। ऐक्सिस बैंक के अलावा लाइफ इंशेयोरेंस कंपनी की यस बैंक के साथ बैंकाश्योरेंस को लेकर करार है। साथ ही कुछ को-ऑपरेटिव बैंकों के साथ भी बैंकाश्योरेंस करार किया हुआ है। बैंकाश्योरेंस बैंक और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक ऐसा करार होता है जिसमें इंश्योरेंस कंपनी अपने उत्पादों को बैंक ग्राहकों को ब्रांच की शाखाओं के जरिए बेच सकता है। प्रशांत त्रिपाठी के मुताबिक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने पेंशन फंड प्रबंधन कारोबार की शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी की सब्सिडियरी को कारोबार शुरुआत करने का सर्टिफिकेट पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए (PFRDA) से मिल गया है। मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की सब्सिडियरी है। मैंक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन संपत्ति का प्रबंधन करेगी। 50 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ कंपनी को अक्टूबर में कारोबार शुरू करने की उम्मीद है। पेंशन फंड प्राइवेट सेक्टर के ग्राहकों के अलावा सरकारी सेक्टर के ग्राहकों के पेंशन संपत्ति का प्रबंधन करेगी। हालाकि इसमें डिफॉल्ट योजना शामिल नहीं होगी। कंपनी का अगले 10 साल में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के एयूएम (AUM) यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट का लक्ष्य है।

(शेयर मंथन 29 अगस्त, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"