फार्म और कंस्ट्रक्शन से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा स्टैंडअलोन आधार पर 186 करोड़ रुपये आया है। पिछले साल समान अवधि में मुनाफा 202 करोड़ रुपये था। वहीं स्टैंडअलोन आय 1958 करोड़ रुपये से बढ़कर 2264 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी का कामकाजी मुनाफा 265 करोड़ रुपये से घटकर 191 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मार्जिन में भी कमी देखने को मिली है। मार्जिन 13.50 फीसदी से घटकर 8.42 फीसदी रह गया है। कंपनी के खर्च में बढ़ोतरी देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में खर्च 1,756.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,141.47 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। मौजूदा तिमाही में कंपनी ने कुल 28,025 गाड़ियां बेची जो पिछले साल के 25,325 के मुकाबले 10.7 फीसदी अधिक है। कंपनी के एग्री सेगमेंट के आय में 12.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। एग्री सेगमेंट आय 1,519.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1708 करोड़ रुपये हो गया है।
निर्माण से जुड़े उपकरणों की बिक्री वॉल्यूम 5 फीसदी बढ़कर 1151 इकाई से 1,209 इकाई हो गई है। निर्माण उपकरणों की बिक्री से आय 10.7 फीसदी बढ़कर 306.1 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के रेलवे उत्पादों के डिविजन की आय में 43.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। आय 173.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 249.3 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
कंपनी के अध्यक्ष निखिल नंदा ने कहा कि सभी कारोबार में सकारात्मक और लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। सरकार के कोर सेक्टर के लिए खर्च किए जाने की योजना से मांग में तेजी बनी रहेगी। एस्कॉर्ट्स कुबोटा का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.08 फीसदी गिर कर 1984 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 08 फरवरी 2023)
Add comment