शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एमऐंडएम की ईवी सब्सिडियरी में टेमासेक का 1200 करोड़ रुपया निवेश का फैसला

सिंगापुर की कंपनी टेमासेक (TEMASEK) महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की ईवी (EV) से कारोबार में निवेश करेगी। टेमासेक कंपनी के ईवी कारोबार में 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। टेमासेक ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के साथ EV कारोबार में हिस्सा खरीद के लिए करार किया है।

 यह निवेश कंपनी के पैसेंजर ईवी कंपनी MEAL (एमईएएल) में निवेश करेगी। टेमासेक यह निवेश 980 करोड़ डॉलर के वैल्युएशन के आधार पर करेगी। यह रकम करीब 80,580 करोड़ रुपये के बराबर है। यह रकम सीसीपीएस (CCPS) यानी कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर के तौर पर निवेश करेगी। निवेश के बदले टेमासेक को 1.49% से 2.97% फीसदी तक कंपनी में हिस्सा मिलेगा। MEAL के वैल्युएशन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 70070 करोड़ रुपये से बढ़कर 80,580 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टेमासेक बीआईआई यानी ब्रिटिश इन्टरनेशनल इन्वेस्टेमेंट्स के साथ निवेशक के तौर पर शामिल होगा। आपको बता दें कि बीआईआई ने जुलाई 2022 में महिंद्रा इलेक्ट्रिक में 1925 करोड़ रुपये निवेश के लिए करार किया था। कंपनी को इस निवेश के बदले 2.75-4.76 फीसदी के रेंज में हिस्सेदारी मिलेगी। एमऐंडऐम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश शाह ने कहा कि बिजली से चलने वाली गाड़ियों के बाजार में आगे रहने के लिए यह निवेश काफी अहम है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 से 2027 के दौरान ईवी सब्सिडियरी में 10,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। वित्त वर्ष 2022-24 के बीच 4000 करोड़ रुपया निवेश करेगी जबकि बाकी की रकम 2027 तक करेगी। कंपनी का शेयर 0.97% गिर कर 1470.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

 

(शेयर मंथन, 3 अगस्त 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"