शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पहली तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 18% बढ़ा

FMCG की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुनाफा 4170 करोड़ रुपये से बढ़कर 4903 करोड़ रुपये हो गई है।

 वहीं आय में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई है। आय 17290 करोड़ रुपये से घटकर 15828 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 11% की बढ़ोतरी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 5648 करोड़ रुपये से बढ़कर 6251 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं ग्रॉस मार्जिन 51% से बढ़कर 59.5% हो गई है। वहीं मार्जिन 32.7% से बढ़कर 39.5% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का सिगरेट वॉल्यूम 9-10% के दायरे में बढ़ा है। वहीं ग्रॉस आय में 10.6% की बढ़ोतरी हुई है। इसमें एग्री कारोबार की आय शामिल नहीं है। वहीं एफएमसीजी (FMCG) कारोबार से आय में 16% की बढ़ोतरी हुई है, वही मार्जिन 8% रहा है। खास बात यह है कि पहली बार एफएमसीजी कारोबार से आय 5000 करोड़ रुपये का पार गया। होटल कारोबार का पहली तिमाही में अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। कम मांग के कारण पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग कारोबार पर असर देखने को मिला।

वहीं बोर्ड ने ITC होटल कारोबार को अलग करने को मंजूरी दी है। होटल कारोबार ITC से अलग होकर ITC होटल्स के नाम से नई कंपनी के तौर पर संचालित होगी। शेयरधारकों को ITC के 10 शेयरों के बदले ITC होटल्स लिमिटेड के 1 शेयर मिलेंगे। ITC होटल में ITC के शेयरधारकों का 60% हिस्सा होगा, वहीं शेष 40% हिस्सा कंपनी के पास ही रहेगा। डीमर्जर प्रक्रिया में कैश का लेन-देन नहीं होगा। IT होटल्स को ITC ब्रांडनेम उपयोग करने की छूट होगी। हालाकि ब्रांडनेम इस्तेमाल करने के लिए रॉयल्टी देना होगा। ITC होटल्स लिमिटेड को 15 महीने में लिस्ट कराने का प्रयास होगा। हॉस्पिटैलिटी कारोबार में किये गए निवेश को
ITC होटल्स को ट्रांसफर किया जायेगा। आईटीसी का शेयर 0.045% गिर कर 449 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"