
दवा कंपनी ल्यूपिन के लिए आज का दिन खास रहा। कंपनी को जहां एक ओर दवा की अर्जी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिली है वहीं दूसरी ओर एक और दवा के बिक्री के लिए भी मंजूरी मिली है।
कंपनी को यूएसएफडीए से Bromfenac Ophthalmic Soln यानी ब्रोमफिनैक ऑप्थैल्मिक सॉल्यूशंस की अर्जी को मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल आंखों से जुड़ी बीमारी के इलाज में किया जाता है। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना कारोबार 1.1 करोड़ डॉलर का है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के पीथमपुर इकाई में किया जाएगा। वहीं कंपनी को एक और दवा की अर्जी के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। कंपनी कोमेट्रोप्रोलोल सक्सिनेट ईआर (Metoprolol Succinate ER0 टैबलेट के लिए मंजूरी मिली है। यह दवा टॉपरोल-एक्स एल (Toprol-XL) की जेनरिक दवा के समान है। इस दवा का अमेरिका में सालाना 30.5 करोड़ डॉलर का कारोबार है। इस दवा का इस्तेमाल ब्लड प्रेशर कम करने के लिए किया जाता है। कंपनी का शेयर 2.89% चढ़ कर 1112.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2023)
Add comment