
वोडाफोन आइडिया ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी के कंसोलिडेटेड घाटे में 22% की बढ़ोतरी हुई है। कंसो घाटा 6419 करोड़ रुपये से बढ़कर 7840 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं आय में 1.2% की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय 10,532 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,656 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कामकाजी मुनाफे में 1% की गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 4210 करोड़ रुपये से घटकर 4158 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 40% से घटकर 39% पर पहुंच गया है। कंपनी के प्रति ग्राहक से होने वाली औसत आय यानी एआरपीयू (ARPU) में 3% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की अन्य आय 94 करोड़ रुपये से घटकर 21 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी की वित्तीय लागत 5002 करोड़ रुपये से बढ़कर 6398 करोड़ रुपये हो गई है। पिछली तिमाही में कंपनी को 22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त घाटा हुआ है। पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के 4G ग्राहकों की संख्या 12.26 करोड़ से बढ़कर 12.29 करोड़ हो गई है। वहीं कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 22.59 करोड़ से घटकर 22.14 करोड़ के स्तर पर आ गई है।
(शेयर मंथन, 17 अगस्त, 2023)
Add comment