
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने एसयूवी (SUV) यानी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए गाड़ियों को रीकॉल करने का फैसला लिया है। कंपनी करीब 1.08 लाख गाड़ियों को रीकॉल करेगी।
यह एसयूवी XUV700 है। कंपनी के रीकॉल के फैसले की वजह इंजन बे में वायरिंग लूम रुटिंग की जांच करनी है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों को इस जांच के लिए कोई भी चार्ज देने की जरुरत नहीं होगी। इसका मतलब ग्राहकों को यह सेवा मुफ्त में दी जाएगी। ग्राहकों को व्यक्तिगत रुप से इसकी जानकारी दी जाएगी। कंपनी 8 जून 2021 से 28 जून 2023 के बीच बनी XUV700 को जांच के लिए रीकॉल करेगी। इसके अलावा XUV400 की 3560 गाड़ियों को भी कंपनी रीकॉल करेगी। यह गाड़ियां 16 फरवरी 2023 से 5 जून 2023 के बीच बनी हैं। इन गाड़ियों में ब्रेक पोटेंशियोमीटर के स्प्रिंग रिटर्न एक्शन के कार्य नहीं करने की आशंका के कारण रीकॉल का फैसला लिया है। गड़बड़ियों को दूर करने लिए ग्राहकों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने यह फैसला गाड़ियों की रीकॉल से जुड़े ऐच्छिक कोड के पालन करने के तहत लिया है।
(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2023)
Add comment