
एनएचपीसी (NHPC) ने राइट्स (RITES) के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह शुरुआती करार रेलवे साइडिंग के निर्माण के लिए किया है। एनएचपीसी ने रेल इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
कंपनी ने 2880 मेगा वाट के दिबांग बहुउद्देश्यीय प्रोजेक्ट के लिए यह करार किया है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण अरुणाचल प्रदेश में किया जाना है। कंपनी ने हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है।इस करार में नई रेल कनेक्टिविटी के लिए कंसल्टेंसी सर्विस शामिल होंगी। इसमें लॉजिस्टिक्स और अन्य सर्विसेज के साथ रैपिड लोडिंग सिस्टम्स यानी आरएलएस (RLS: Rapid Loading Systems) भी शामिल है। एनएचपीसी की रिन्युएबल एनर्जी की कुल इन्सटॉल्ड क्षमता 7097.2 मेगा वाट की है। इसमें विंड और सोलर एनर्जी शामिल है। कंपनी की कुल 25 पावर स्टेशंस हैं जिसमें 1520 मेगा वाट की क्षमता सब्सिडियरी की है।
राइट्स भारत की ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सेक्टर की नामी कंपनी है। कंपनी की सेवाएं कई सेक्टर और अलग-अलग इलाकों में फैले हुए हैं। एनएचपीसी का शेयर बीएसई पर 0.40% चढ़ कर 49.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ वहीं राइट्स का शेयर 0.80% गिर कर 474 रुपे प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 22 अगस्त,2023)
Add comment