
कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) ईशा मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 8728 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बुधवार (23 अगस्त) को बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस रीटेल का प्री मनी इक्विटी मूल्य इस निवेश से 8.278 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
निवेश से क्यूआईए के आरआरवीएल में अल्पांश इक्विटी हिस्सेदारी 0.99% हो जाएगी। आरआरवीएल ने 2020 में विभिन्न वैश्विक निवेशकों से कुल 47,265 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी, जो 4.21 लाख करोड़ रुपये के प्री-मनी इक्विटी मूल्य पर किया गया था।
आरआरवीएल की निदेशक ईशा मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में एक निवेशक के रूप में क्यूआईए का स्वागत है। क्यूआईए के वैश्विक अनुभव और मूल्य सृजन के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड का लाभ आरआरवीएल को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका मकसद रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को एक विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में विकसित करने का है। क्यूआईए का निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था और रिलायंस के खुदरा व्यापार मॉडल, रणनीति और निष्पादन क्षमताओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का एक मजबूत समर्थन है।
क्यूआईए के सीईओ मंसूर इब्राहिम अल-महमूद ने कहा कि क्यूआईए भारत के तेजी से बढ़ते खुदरा बाजार में उच्च विकास क्षमता वाली नयी कंपनियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आरआईएल ने कहा कि आरआरवीएल का दृष्टिकोण लाखों ग्राहकों की सेवा करने वाली एक समावेशी रणनीति के माध्यम से भारतीय खुदरा क्षेत्र को प्रेरित करना है, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाना और एक पसंदीदा भागीदार के रूप में वैश्विक और घरेलू कंपनियों के साथ मिलकर काम करना है, ताकि भारतीय समाज को अत्यधिक लाभ मिल सके, जबकि लाखों भारतीयों के लिए रोजगार पैदा किया जा सके।
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2023)
Add comment