
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions Ltd) की बुधवार (23 अगस्त) को शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत देखने को मिली। कंपनी के शेयर 197 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 5% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। यह बीएसई पर 206.30 रुपये और एनएसई पर 207.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर यह शेयर आज 208.50 रुपये के उच्च स्तर और 199.00 रुपये के निचले स्तर तक गया, जबकि यह 200.95 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर भी यह शेयर 208.60 रुपये के उच्च स्तर और 199.00 रुपये के निचले स्तर तक गया। यह स्टॉक 201.10 रुपये के भाव आज बंद हुआ।
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का 5 रुपये प्रति शेयर का भाव चल रहा था। विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उद्योग, आक्रामक आईपीओ मूल्य निर्धारण और पिछले वर्षों में रिपोर्ट किए गए नुकसान की वजह से कंपनी का लिस्टिंग प्रदर्शन प्रभावित हुआ है।
लॉजिस्टिक्स कंपनी के 880 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 10 से 14 अगस्त के बीच 2.78 गुना अभिदान मिला था। इसके आईपीओ आकार के 2.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 6.99 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में दिल खोल कर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 7.61 गुना सब्सक्राइब किया था।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस 2004 में अलग कंपनी के रूप में अस्तित्व में आयी। इससे पहले यह टीवीएस समूह का हिस्सा थी और टीवीएस लॉजिस्टिक्स नाम से जानी जाती थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के दौरान 21.5% की सीएजीआर से राजस्व वृद्धि दर्ज की और वित्त वर्ष 2023 के लिए 10,235 करोड़ रुपये तक पहुँच गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 45.8 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 76.34 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले वित्त वर्ष 2023 में 41.8 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2023)
Add comment