
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेबी (JB) केमिकल्स ऐंड फार्मास्यूटिकल्स को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है।
कंपनी को अमेरिकी बाजार में मूड डिसऑर्डर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली जेनरिक दवा की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को दवा की अर्जी को यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। यह दवा डोक्सेपिन हाइड्रोक्लोराइड (Doxepin Hydrochloride) है जिसका इस्तेमाल डिप्रेशन के इलाज में किया जाता है। यह दवा 10 एमजी (MG), 25 एमजी, 50 एमजी, 75 एमजी और 100 एमजी की क्षमता में उपलब्ध होगा। यह फाइजर की जेनरिक दवा Sinequan के समान है जिसका इस्तेमाल बेचैनी (Anxiety), डिप्रेशन के अलावा दूसरे साइकोन्यूरोसिस से जुड़े लक्षणों के इलाज में किया जाता है। गुजरात के पनोली प्लांट में दवा का उत्पादन होगा। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना 2.39 करोड़ डॉलर का कारोबार है। जेबी केमिकल ऐंड फार्मा का शेयर 4.71% चढ़ कर 2,775 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2023)
Add comment