शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में REC का मुनाफा 38% बढ़ा

सरकारी पावर फाइनेंस कंपनी आरईसी (REC) यानी रूरल इलेक्ट्रिसिटी इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन ने वित्तवर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 38.71% की बढ़ोतरी हुई है।

इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 2732 करोड़ रुपये से बढ़कर 3790 करोड़ रुपये हो गया है। मुनाफे में वृद्धि की वजह एसेट क्वालिटी में सुधार, कर्ज की दरों में बढ़ोतरी और वित्तीय लागत का प्रभावशाली प्रबंधन रहा है। कंपनी ने किसी एक तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है।

कंपनी की आय में 17.38% की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय 9956 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,688 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने करीब 1.04 लाख करोड़ रुपये के कर्ज बांटे हैं। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 84,889 करोड़ रुपये के लोन बाँटे थे। बाँटे गए कुल लोन में रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी है।

कंपनी की आय सालाना आधार पर प्रति शेयर 39.32 रुपये से बढ़कर 51.14 रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी का लोन बुक 20% बढ़कर 4.74 लाख करोड़ रुपये है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी का लोन बुक 3.94 लाख करोड़ रुपये था। एनपीए (NPA) प्रोविजन कवरेज रेश्यो 69.37% दर्ज हुआ है। कैपिटल एडिक्वेसी 28.53% है।

आपको बता दें कि कंपनी को सितंबर 2022 में महारत्न का दर्जा मिला है। कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक में भी किया है। हाल ही में कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत दोनों कंपनियाँ मिलकर पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक के क्षेत्र में फंडिंग की संभावनाएँ तलाशेंगे। अगले तीन साल में दोनों कंपनियों का 55,000 करोड़ रुपये का लोन बाँटने का लक्ष्य है। बेहतरीन नतीजों के बाद सीएलएसए (CLSA) ने लक्ष्य 260 से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है।

(शेयर मंथन, 04 नवंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"