दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा की बंगलुरू उत्पादन इकाई को बेचने की योजना है। कंपनी की यह योजना रणनीतिक समीक्षा के बाद लिया है।
वैश्विक स्तर पर पैरेंट कंपनी की ओर से मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नेटवर्क की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। कंपनी के मुताबिक भारत में इनोवेटिव मेडिसिन की पहुंच आसान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। कंपनी स्पेश्यालिस्ट बीमारी के क्षेत्र के साथ मरीजों के बेहतर देखभाल की दिशा में काम करती रहेगी। कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में चल रहे रणनीतिक समीक्षा के बाद मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नेटवर्क से बाहर निकलना चाहती है। इसी के तहत बंगलुरू उत्पादन इकाई को बेचने की योजना बना रही है। इस योजना के तहत कंपनी इकाई को बेचने से पहले पूरी तरह से ऑपरेशनल स्थिति में रखेगी। इसके बाद कंपनी ऐसे खरीदार की तलाश करेगी जो बिक्री के बाद भी सीएमओ (CMO) यानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर काम करती रहे। यह सीएमओ इकाई में उत्पादित दवा और पैकेजिंग के लिए है। हालाकि इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिलना बाकी है। कंपनी का शेयर 1% चढ़कर 4,658 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 नवंबर 2023)
Add comment