शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का सीएलपीएल में 875 करोड़ रुपये निवेश की योजना

ऑटोमोबाइल की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 13 दिसंबर यानी बुधवार को ऐलान किया वह Eternal investors यानी इटर्नल इन्वेस्टर्स के साथ मिलकर सीएलपीएल यानी Classic Legends Pvt Ltd (CLPL) क्लासिक लीजेंड में निवेश करेगी।

 दोनों कंपनियां मिलकर सीएलपीएल में 875 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। आपको बता दें कि क्लासिक लीजेंड के पास जावा,Yezdi और BSA जैसे ब्रांड का मालिकाना हक है। कंपनी तेजी से प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक Eternal investors और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा मिलकर 875 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश में Eternal investors 350 करोड़ करोड़ रुपये वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 525 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कारोबार को मजबूत करने के लिए अगले 2-3 सालों में कंपनी निवेश करेगी। निवेश के बाद क्लासिक लीजेंड्स के पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का कंपनी के पास 60 फीसदी हिस्सा होगा। 31 मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष में क्लासिक लीजेंड्स का ऑपरेशन से आय 709.74 रुपया रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.33% चढ़ कर 1703.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"