आज हीरो मोटोकॉर्प, ट्रेंट और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में करें कारोबार : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (25 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), ट्रेंट (Trent) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के शेयर में कारोबार करने की सलाह दी है।