21,700 रुपये तक टूट सकती हैं कॉटन की कीमतें - एसएमसी
सरसों में 4,050 रुपये के लक्ष्य के लिए करें खरीदारी - एसएमसी
सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों में 3,355 रुपये के नजदीक सहारा के साथ 3,390-3,400 रुपये तक रिकवरी दर्ज की जा सकती है।
हल्दी के लिए बाधा, जीरे में गिरावट के संकेत - एसएमसी
पिछले कई हफ्तों से हल्दी की कीमतों में गिरावट हो रही थी, लेकिन पिछले हफ्ते कीमतों में अच्छी-खासी रिकवरी दर्ज की गयी।
कॉटन में नरमी का रुझान, ग्वारसीड के लिए है बाधा - एसएमसी
एसएमसी कमोडिटी की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में नरमी का रुझान है और इसकी कीमतें 22,300 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 21,500 रुपये तक लुढ़क सकती हैं।
नयी फसल की आवक से हल्दी की कीमतों पर दबाव की संभावना - एसएमसी
एसएमसी कमोडिटी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि पिछले कई हफ्तों से हल्दी की कीमतों में गिरावट हो रही थी, लेकिन पिछले हफ्ते कीमतों में अच्छी खासी रिकवरी दर्ज की गयी।