कॉटन में गिरावट, कैस्टरसीड को 6,260 रुपये पर सहारा रहने की संभावना - एसएमसी
कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतें लगातार चौथे दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुई और कीमतें 31,110 रुपये पर सहारा और 31,460 रुपये पर बाधा के साथ सीमित दायरे में कारोबार कर सकती है।