चने में तेजी की संभावना : रेलिगेयर
खरीफ दालों के उत्पादन में गिरावट की संभावना के बीच मंडियों में चने के स्टॉक में कमी आने और मौजूदा निचले मूल्य स्तरों पर अच्छी माँग निकलने से बुधवार को चना की वायदा कीमतों में बुधवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है।
खरीफ दालों के उत्पादन में गिरावट की संभावना के बीच मंडियों में चने के स्टॉक में कमी आने और मौजूदा निचले मूल्य स्तरों पर अच्छी माँग निकलने से बुधवार को चना की वायदा कीमतों में बुधवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है।
एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स ऐंड एडवाइजर्स ने मंगलवार के कारोबार में हल्दी और इलायची में मंदी, जीरा में तेजी और धनिया में मिला-जुला रुझान रहने के अनुमान जताये हैं।
चीनी की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है।
मंडियों में जीरे का स्टॉक कम है जबकि निर्यात माँग में तेजी देखी जा रही है।
कम होते जीरे के स्टॉक और कमजोर मानसून के कारण हाजिर बाजार में जीरे की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।