शेयर मंथन में खोजें

कृषि कमोडिटी

ग्वार-गम (Guargum) बाजार में सीमित गिरावट के आसार

ग्वार-गम (Guargum) के लिए रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का कहना है कि वर्तमान में ग्वार पहले से ही काफी सस्ती दरों में उपलब्ध है इसलिए गिरावट की स्थिति बनती भी है तो वह सीमित होगी।

सोयाबीन (Soybean) बाजार में तेजी के आसार

सोयाबीन (Soybean) के लिए रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का कहना है कि बुआई क्षेत्रफल में गिरावट की संभावना के चलते आज सोयाबीन की कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।

सरसों (RM Seed) बाजार में खास तेजी के आसार नहीं

सरसों (RM Seed) के लिए रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का कहना है कि अल्पावधि के दौरान सरसों की मांग सीमित रहने की संभावना के चलते इस महीनें सरसों की कीमतों में किसी विशेष तेजी के की संभावना कमजोर पड़ती दिखायी दे रही है।

मैंथा तेल (Mentha oil) बाजार में तेजी का अनुमान

मैंथा तेल (Mentha oil) के बारे में रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का कहना है कि आवक में गिरावट के बीच मंडियों में घरेलू माँग अच्छी बनी हुई है, साथ ही इस वर्ष उत्पादन भी घटने का अनुमान है।

रिफाइंड सोया तेल के बाजार में गिरावट

रिफाइंड सोया ऑयल के लिए रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज कच्चे तेल और पाम तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रिफाइंड सोया ऑयल (Soya Oil) बाजार पर पड़ने वाले दबाव के कारण कमजोरी की आशंका है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख