सोया तेल में नरमी का रुझान, आरएम सीड को 8,350 रुपये रह सकता है सहारा - एसएमसी
खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कटौती और सोयामील के कम निर्यात के कारण सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में कल 5.6% की गिरावट हुई है।
खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कटौती और सोयामील के कम निर्यात के कारण सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में कल 5.6% की गिरावट हुई है।
विदेशी बाजारों में कपास की कीमतों में भारी गिरावट के कारण कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें कल 1.7% लुढ़क गयी है क्योंकि नये सीजन की फसल कटाई नजदीक आ रही हैं।
हल्दी वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में रिकवरी दर्ज की गयी है। अब कीमतों के 7,150-7,550 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।
कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें काफी कम दायरे में कारोबार कर रही है क्योंकि नये सीजन की फसल कटाई नजदीक आ रही हैं। नये सीजन कपास की अच्छी माँग के कारण कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 25,000-25,700 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कटौती और सोयाबीन की कम बुआई के मिले-जुले फंडामेंटल के कारण सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) में पिछले सप्ताह बहुत ही सीमित दायरे में कारोबार हुआ।