हल्दी को 7,150-7,550 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी
हल्दी वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में पिछले हफ्ते 7% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है। अब कीमतों के 7,150-7,550 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।
हल्दी वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में पिछले हफ्ते 7% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है। अब कीमतों के 7,150-7,550 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।
कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें कल सपाट बंद हुई। नये सीजन कपास की अच्छी माँग के कारण कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 25,500-25,800 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
नयी खरीदारी के कारण सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में कल 1.7% की बढ़ोतरी हुई है। यदि कीमतें 6,390 रुपये के बाधा स्तार को पार करती है तो कीमतों के 6,500 रुपये स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
हल्दी वायदा (अक्टूबर) का कारोबार कल काफी कम दायरे में हुआ है और कीमतें 0.4% की गिरावट के साथ बंद हुई।
कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें कल मामूली बदलाव के साथ बंद हुई। नये सीजन कपास की अच्छी माँग के कारण कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 25,400-25,700 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।