जीरा में तेजी, हल्दी को 7,160 रुपये पर सहारा रहने की संभावना - एसएमसी
हल्दी वायदा (जुलाई) की कीमतों को 200 दिनों के मूविंग एवरेज 7,160 रुपये के पास सहारा रहने की उम्मीद है, जबकि निचले स्तरों पर खरीदारी से कीमतें 7,350-7,450 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँच सकती है।