हल्दी में रुकावट, जीरे को 13,300 रुपये पर सहारा रहने की संभावना - एसएमसी
हल्दी वायदा (जुलाई) की कीमतों को 7,400 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है और शॉर्ट कवरिंग पर रोक लगी रह सकती है क्योंकि स्थानीय उपभोक्ता केंद्रों और विदेशी बाजार की माँग में कमी आयी है।