आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6320 और 6360 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही इन्होंने टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के फ्यूचर खरीदने की सलाह दी है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज निफ्टी यदि 6360 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो सकारात्मक चाल इसे 6400-6430 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर इसे 6320-6300 पर मजबूत सहारा मिल रहा है। पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6000 पुट पर और फिर 6200 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6500 कॉल पर और 6400 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार बैंक निफ्टी के लिए 11700 के स्तरों के आसपास मजबूत सहारा है और 12000 के स्तर के ऊपर कोई भी स्थायित्व भरी चाल इसे 12300 की ओर ले जा सकती है।
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) खरीदें
कारोबारी 284 के लक्ष्य के लिए इसे 271-274 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 266 का रखें।
अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) खरीदें
कारोबारी 18 रुपये के लक्ष्य के साथ इसकी खरीदारी 16.70-16.90 के दायरे में कर सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 16.20 का रखें। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)
Add comment