शेयर मंथन में खोजें

सन फार्मा ने Aksigen हॉस्पिटल केयर से 3 ब्रांड्स का अधिग्रहण किया

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा ने कारोबार विस्तार के तहत अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मुंबई आधारित Aksigen हॉस्पिटल केयर से 3 ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। ये तीन ब्रांड्स डिस्परजाइम (Disperzyme), डिस्परजाइम सीडी (Disperzyme-CD0 और फ्लोगम (Phlogam) हैं।

 फ्लोगम टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है, जिसका इस्तेमाल बुखार, सिरदर्द, अर्थराइटिस (जोड़ों की दर्द) की वजह से होने वाले दर्द, मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स (पीरियड के दौरान होने वाले दर्द) और दांत दर्द जैसी कई समस्याओं के इलाज में किया जाता है। कंपनी ने सौदे के तहत इन तीन ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। आपको बता दें कि इन तीनों ब्रांड्स को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई (DCGI) से मंजूरी मिली हुई है। इसका इस्तेमाल ऑपरेशन के बाद होने वाले सूजन को दूर करने में किया जाता है। इसका इस्तेमाल छोटे सर्जरी और दांत से जुड़े सूजन में भी किया जाता है। हालाकि कंपनी ने इस सौदे से जुड़ी वित्तीय लेनदेन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। डिस्परजाइम और फ्लोगम ट्रिप्सिन के पहले एनजाइम बायोफ्लेवनॉयड कम्बिनेशन हैं। इसमें ब्रोमीलेन और रुटोसाइड भी शामिल है। यह कम्बिनेशन भारत में क्लीनिकल स्टडी पूरा करने के अलावा डीसीजीआई से मंजूरी के लिए जरूरी है। भारत में इस दवा का मार्केट 500 करोड़ रुपये का है। बीएसई (BSE) पर सन फार्मा का शेयर 0.70% चढ़ कर 1050.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन 30 जनवरी, 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"