शेयर मंथन में खोजें

नेस्ले इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा 65.50 फीसदी बढ़ा

एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर की नामी कंपनी नेस्ले इंडिया ने चौथी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 65.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 379.48 करोड़ रुपये से बढ़कर 628.06 करोड़ रुपये हो गया है।

 कंपनी की आय में 13.95 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी की आय 3,714.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 4233.27 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के खर्च में 12.78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का खर्च 3,038.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,427.27 करोड़ रुपये हो गया है। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री में 13.82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू बिक्री 3,568.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,061.85 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के निर्यात में 17.07 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी का निर्यात मौजूदा तिमाही में 146.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 171.42 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय साल 2022 में 16,789.53 करोड़ रुपये रही है। साल 2022 में कंपनी का कुल मुनाफा 2390 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन बिना बदलाव के 22.9% पर बरकरार रहा है। कंपनी ने साल 2022 के लिए 75 रुपये का अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने दशक का सबसे बेहतर वृद्धि दर्ज किया है। कच्चे माल की कीमतें 10 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी को मांग में मजबूती बरकरार रहने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.64% चढ़ कर 19,562.05 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"