Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से आईटी अब ऊँचे मूल्यांकन की दिक्कत नहीं है। मगर अब इस क्षेत्र में ग्रोथ नहीं है। कंपनियों की सपाट बिक्री फैक्टर है, लेकिन डीग्रोथ पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसलिए मेरा मानना है कि ये सूचकांक या क्षेत्र खतरे से बाहर नहीं हुआ है और टीसीएस से चौथी तिमाही के नतीजे से भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिलता है।
लेकिन मौजूदा स्तरों पर दमदार सटॉक 3-4 साल के नजरिये से खरीदना अच्छी रणनीति साबित हो सकती है, क्योंकि इस क्षेत्र के बिना देश का विकास संभव नहीं है। निफ्टी आईटी पर और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
(शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						