शेयर मंथन में खोजें

लंबी अवधि के निवेश के लिए ये हैं संदीप जैन के चुनिंदा शेयर

Expert Sandeep Jain: बाजार में इस समय काफी शेयर ऐसे हैं, जो नहीं चले हैं। कुछ के तिमाही नतीजे अच्‍छे नहीं रहे, तो कुछ ऐसे भी हैं जिनके तिमाही नतीजे से दमदार थे, मगर इनमें बहुत तेजी नहीं आयी। मेरा मानना है कि जिन स्‍टॉक में मौजूदा बाजार में भी तेजी नहीं आयी, वो अब नहीं चलेंगे।

इसके अलावा पूँजी बाजार के स्‍टॉक, बाजार के बुनियादी ढाँचे का निर्माण करने वाली कंपनियों के स्‍टॉक में दमदार तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा रेलवे और रक्षा क्षेत्र के स्‍टॉक का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। वहीं, कागज और चीनी के स्‍टॉक में कोई तेजी देखने को नहीं मिल रही है। 

(शेयर मंथन, 09 जून 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख