MCX Crude oil को लेकर क्या है एक्सपर्ट शोमेश कुमार की सलाह
Expert Shomesh Kumar : मेरा मानना है कि ब्रेंट अब भी 100 से 105 डॉलर के स्तर तक जाने के लिए तैयार है। लेकिन इसमें इतनी बड़ी चाल अभी आयी है तो उसके मुकाबले में करेक्शन आना चाहिए। मगर इसमें 89 डॉलर के स्तर से पहले बड़े करेक्शन के संकेत भी नहीं दिख रहे हैं।