शेयर मंथन में खोजें

एल्युमीनियम में बढ़त, बेस मेटल की कीमतों में तेजी के रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 587 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 593 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।

कारोबारियों द्वारा मुनाफा वसूली के कारण आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान है जबकि एलएमई में कीमतों में मिला-जुला रुझान है। डॉलर के मजबूत होने केबाद उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण कल तांबे की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी लेकिन प्रमुख उपभोक्त चीन में मजबूत माँग और कोरोना वायरस टीकों की उम्मीद से गिरावट सीमित रही। नवंबर में चीन के कारखाने क्षेत्रों में गतिविधि एक दशक में सबसे तेज रही है। चीन का कैक्सिन प्रति मार्किट मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अक्टूबर के 53.6 से बढ़कर नवम्बर 54.9 हो गया। दुनिया के सबसे बड़े तांबा उत्पादक चिली की सरकारी कंपनी कोडेल्को ने अक्टूबर में सालाना आधार पर 3.5% की वृद्धि के साथ 159,900 टन और 2020 के पहले दस महीनों में 2.9% अधिक उत्पादन किया है जबकि दुनिया की सबसे बड़ी खदान बीएचपी इस्कॉन्डीडा का उत्पादन 7.6% की कमी के साथ 99,900 टन रह गया है।

जिंक की कीमतें 213 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 216 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 157 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 161 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,189 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,210 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। रूस के नोर्निकेल ने 2020 के स्तर से शुरुआती 2030 तक निकल के उत्पादन 15% और तांबे के उत्पादन में 20% बढ़ोतरी करने का लक्ष्य तय किया है ताकि पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
एल्युमीनियम की कीमतों में 166 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 169 रुपये तक बढोतरी हो सकती है। चीन में आठ उपभोग क्षेत्रों में प्राथमिक एल्युमीनियम के सार्वजनिक भंडार, एसएचएफई के वारंट सहित, 26 नवंबर तक 19,000 मिलियन टन घटकर 596,000 मिलियन टन रह गया है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख