बेस मेटल में एक दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट
बेस मेटल की कीमतें एक दायरे में कारोबार कर सकती हैं क्योंकि बढ़ती उत्पादक मुद्रास्फीति के बाद मूल्य नियंत्राण की चिंता ने कमोडिटीज कीमतों को नियंत्राण में रखने का चीन का संकल्प को मजबूत हुआ है, जबकि आर्थिक सुधार को लेकर बढ़ती से काउंटर को मदद मिल सकती है।