एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (03 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस निप्पॉन लाइफ (Reliance Nippon Life), सीमेंस (Siemens), एनएमडीसी (NMDC) और सन टीवी (Sun TV) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।