कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांक 24,500/80,900 और 24,800/81,700 के बीच बड़े कारोबारी दायरे में मिश्रित रुख के साथ कारोबार करते नजर आये। निफ्टी 88 अंक, जबकि सेंसेक्स में 182 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।