कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांकों ने सकारात्मक गति जारी रखी, निफ्टी 200 अंक जोड़ कर, जबकि सेंसेक्स 700 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। क्षेत्रों में, मीडिया सूचकांक ने शानदार प्रदर्शन किया, इसमें 1.75% की उछाल आयी, जबकि रक्षा सूचकांक में सर्वाधिक नुकसान रहा, ये 2% टूट गया।