शेयर मंथन में खोजें

जानें क्यों संवत 2082 में विशेषज्ञ हर्षद चेतनवाला की पसंद बना निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार का एक प्रतिष्ठित और भरोसेमंद फंड माना जाता है। यह फंड लंबे समय से निवेशकों के लिए स्थिर और सुसंगत रिटर्न देने के लिए जाना जाता है।

लार्ज कैप कैटेगरी में आने वाला यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो अपने निवेश में स्थिरता, कम उतार-चढ़ाव और भरोसेमंद कंपनियों में एक्सपोजर चाहते हैं। इस फंड की सबसे बड़ी खासियत इसकी कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस रही है। अगर हम पिछले दस वर्षों का डेटा देखें तो यह फंड हर अवधि  10 साल, 5 साल, 3 साल और 1 साल में अपने बेंचमार्क Nifty 100 Index को मात देने में सफल रहा है। इसका मतलब यह है कि फंड मैनेजमेंट टीम ने समय के साथ सही स्टॉक सिलेक्शन और सेक्टर एलोकेशन से बेहतर रिटर्न दिया है। वर्तमान मार्केट परिस्थितियों में, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने अपने पोर्टफोलियो को पूरी तरह लार्ज कैप ओरिएंटेड रखा है। इसकी लगभग 94% होल्डिंग्स लार्ज और जॉइंट कैप कंपनियों में हैं। यह निवेश रणनीति फंड को अधिक स्थिर बनाती है, क्योंकि बड़ी कंपनियों की बैलेंस शीट मजबूत होती है और मार्केट उतार-चढ़ाव का असर उन पर अपेक्षाकृत कम पड़ता है। निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड है जो लगातार बेहतर प्रदर्शन, मजबूत स्टॉक चयन और स्थिर निवेश दृष्टिकोण के कारण अपने निवेशकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। यदि आप दीर्घकालिक निवेश की सोच रखते हैं और अपने पोर्टफोलियो में संतुलन बनाना चाहते हैं, तो यह फंड आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प साबित हो सकता है।


(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख