शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानिए जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आपका निवेश कितना सुरक्षित है?

जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस (GIC Housing Finance) में फिलहाल कई निवेशक फंसे हुए हैं, खासकर वे जिन्होंने इसे 210 रुपये के आसपास खरीदा है। अब निवेशक जानना चाहते है कि आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स्टॉक वर्तमान में लगभग 162 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसमें आगे लगभग 10% तक का डाउनसाइड संभव माना जा सकता है। यानी 140 रुपये के आसपास एक मजबूत सपोर्ट ज़ोन बनता है। ज्यादातर कमजोरी स्टॉक के प्राइस में पहले ही आ चुकी है। लगभग 90–95% तक का डाउनसाइड प्राइस में समाहित माना जा सकता है। कंपनी की असली तेजी तभी आएगी जब देश में क्रेडिट ग्रोथ तेज होगी। अभी क्रेडिट ग्रोथ सामान्य स्तर पर है, लेकिन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के अच्छे दिन तब लौटेंगे जब यह ग्रोथ 12–15% के रेंज में पहुँचने लगेगी। फिलहाल स्टॉक में अपसाइड की संभावना कम है। निवेशकों को धैर्य रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अभी स्टॉक एक लंबी अवधि के कंसोलिडेशन फेज में है। डाउनसाइड काफी हद तक आ चुका है, और अपसाइड केवल तब बनेगा जब आर्थिक संकेतक मजबूत होने लगेंगे।


(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख