MCX Gold और MCX Silver में कमाई के अवसर - शोमेश कुमार
सोने में कंसोलिडेशन के बाद कम अवधि का ठंडापन आ सकता है। इसके बाद इसमें फिर से ऊपर की चाल देखने को मिल सकती है।
सोने में कंसोलिडेशन के बाद कम अवधि का ठंडापन आ सकता है। इसके बाद इसमें फिर से ऊपर की चाल देखने को मिल सकती है।
निफ्टी का आईटी इंडेक्स इस समय कंसोलिडेशन में है। इसमें कोई भी प्रतिक्रिया अब कंपनियों के तिमाही नतीजों के आधार पर होगी। नतीजे अच्छे आते हैं, तो बाजार में तेजी आयेगी नहीं तो हालात चौंकाने वाले भी हो सकते हैं।
डॉलर इंडेक्स को एक बार 98-102 के दायरे का पुन: परीक्षण करना चाहिसे। अब ये तो समय ही बतायेगा कि डॉलर इंडेक्स की इस हलचल का उभरते बाजारों पर कितना असर आयेगा।
शेयर बाजार अब बॉटम बनाने के करीब है। हालाँकि भारतीय बाजार पर अमेरिकी आईटी कंपनियों के नतीजों का असर साफतौर पर देखने को मिलेगा। अगर उनके नतीजे अच्छे आते हैं, तो यहाँ सब अच्छा होगा।
अभी अमेरिकी बाजार से संकेत बहुत साफ नहीं हैं। कुछ ही दिनों में कंपनियों के तिमाही नतीजे आने लगेंगे। इसके बाद ही असल तस्वीर समझ में आ पायेगी। जब तक नैस्डैक 10,000 के ऊपर डटकर खड़ा हुआ है, तब तक चिंता की कोई बात नहीं है।