Nifty IT Index: जीडीपी आँकड़ों के बाद कैसी रहेगी सूचकांक की चाल? जानिए पूरी रणनीति
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी आईटी सूचकांक में 38,500 का स्तर अहम होगा। सूचकांक अगर इस स्तर को पार कर गया, तो ये 40,000-41,000 के स्तर तक जा सकता है। इसी दायरे में आपको अपने सौदे करने हैं, तो कर लीजिये क्योंकि घरेलू आईटी क्षेत्र से संकेत बाजार को नहीं मिलेगा।