शेयर मंथन में खोजें

टीसीएस (TCS) के शेयर मे 1.72% की गिरावट

देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज या टीसीएस (Tata Consultancy Services) के उम्मीद से नीचे रहे जिसका असर बुधवार को उसके शेयर भाव पर पड़ा। टीसीएस (TCS) के शेयर का भाव आज बीएसई में 43.75 रुपये (1.88%) गिर कर 2280.30 रुपये पर बंद हुआ।

मंगलवार को कारोबार की समाप्ति के बाद जारी नतीजों के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में टीसीएस का लाभ 14.18% बढ़ कर 6083.39 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कपनी का लाभ 5327.55 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 25145.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.58% बढ़ कर 28058.19 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी, 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख