शेयर मंथन में खोजें

करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) का लाभ 34.1% बढ़ा

करुर वैश्य बैंक ने वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक का लाभ 34.1% बढ़ कर 152.8 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में लाभ 113.9 करोड़ रुपये था। इस अवधि में बैंक की ब्याज आय 391 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.6% बढ़ कर 448 करोड़ रुपये हो गयी है।
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 1.96% से घट कर 1.91% और शुद्ध एनपीए बिना बदलाव के 0.96% पर रहा है। तिमाही आधार पर बैंक की प्रोविजनिंग 126 करोड़ रुपये से घट कर 92.7 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में प्रोविजनिंग 106.2 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 13 जनवरी, 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख