शेयर मंथन में खोजें

इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) का लाभ 2.83% घटा, आय 1.60% घटी

सोमवार को बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के शेयर 522.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 558.80 रुपये पर खुले।

पूर्वाह्न 11.48 बजे कंपनी के शेयर में 23.25 रुपये (4.45%) की बढ़त के साथ 545.50 रुपये पर सौदे हो रहे है।

शुक्रवार को जारी आँकड़ो के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में इंद्रप्रस्थ गैस का लाभ 2.83% घट कर 105.13 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 108.20 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 955.79 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.60% घट कर 940.43 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख